Menu
blogid : 7956 postid : 82

होली : प्यार का महोत्सव

सबकुछ-प्यार से
सबकुछ-प्यार से
  • 32 Posts
  • 33 Comments

Dhuleti-SMS-in-Hindi

सब से पहले होली मुबारक और सब गले लग कर अभिवादन और होली का स्वागत कीजिये . होली के बारे में कुछ कहने के लिए शब्दों की जरुरत नहीं है , होली के एक- एक रंग में हजारो जहान का प्यार होता है , इसको दुनिया में सबसे बड़ा प्रेम पर्व का नाम भी दे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी . दुनिया में प्यार के लिए जो भी पर्व मानते है उसमे कुछ प्रेमी प्रेमिका के प्यार तक सीमित है, कोई किसी धर्म तक सीमित है , कोई किसी सीमा तक, मगर होली ऐसा त्यौहार है जो इन सब सीमा में परे है.

इस महोत्सव पर कई लोग का इजहारे प्यार कुछ जयादा हो जाता है , कुछ ज्यादा दारू-सारु या भंग का नशा जो गलत है . इन सब चीजो से किसी की भी भावनाओ को नुकसान पहुँच सकता है , जो ठीक नहीं है . उत्सव है भैया क्यों मातम में बदलते हो. जो मजा प्यार में है तो नशे में कहाँ , तो होली में रंग लगाईये , भुजिया खाइए और मस्त होकर प्यार का महोत्सव मनाइए .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply