Menu
blogid : 7956 postid : 92

एक खुबसूरत मोड़

सबकुछ-प्यार से
सबकुछ-प्यार से
  • 32 Posts
  • 33 Comments

download[1]

लघु कथा

मै साहिबाबाद से अपने कनॉट प्लेस स्थित ऑफिस के लिए सुबहें 9 बजे के आस पास निकलता था . इसी समय पर ज्यादातर लोकल रेलगाड़िया साहिबाबाद से न्यू दिल्ली की तरफ जाती है . हर किसी को ऑफिस जाने की जल्दी है लेकिन मेरा इंतजार कुछ अलग था . मै रेलवे प्लेटफोर्म पर खड़ा रहता लेकिन मेरी निगाहे तो सीढियों की तरफ लगी रहेती . कौन था वो , एक मुस्कराहट , एक प्यारा सा अहसास , एक अनजानी खुशी , उसकी पहचान के लिए बस ये शब्द मेरे पास थे . उसका ऑफिस मेरे ऑफिस के नजदीक ही था इसलिए अक्सर वो लंच टाइम पर किसी जेवेलरी शॉप , गारमेंट शॉप या किसी आइस क्रीम की रेहड़ी पर टकरा जाती . शाम को मै ऑफिस से जल्दी जल्दी निकलकर शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार करता . जिंदगी मै एक अजीब से ख़ुशी महसूस होती , इन सब खुशियों के बीच कभी कभी एक सोच अक्सर मुझे झंझोड़ती, मै एक शादीशुदा आदमी होकर ,क्या यह सब ठीक कर रहा है . मुझे क्या ये हक हासिल है या ये कोई बेमानी तो नहीं . उसकी एक मुस्कराहट कभी मुझे आपनी मर्यादा तोड़ने पर विवश करती तो कभी उसका गंभीर चेहरा मेरे बढते कदमो को रोक देता जैसे वो कोई मज़बूरी बया कर रही हो .

ये कैसा कन्फुसन सा था , मुझे लग रहा था जैसे मै डिप्रेशन मै चला जाउगा , लगता था जेसे सोचने की सारी ताकत ख़तम हो गयी हो . एक दिन मैने अपनी सारी ताकत पूरी ईमानदारी से झोक दे. एक नयी सुबह , एक नया नजरिया , एक नयी रोशनी के साथ मेरे सभी सवालो का जवाब लेकर आया . क्या प्यार जताने का ही नाम है, क्या इसे हम अपने अन्दर सजो के नहीं रख सकते और जवाब था हां. बस यही वह खुबसूरत मोड़ था , जिसके बाद मेरे सभी कन्फुसन ख़तम हो गए और मन के अन्दर खुशियों का मीठा मीठा अहसास ही रह गया . जो आज भी मुझे हमेसा खुश रखता है. आज भी उसी साहिबाबाद के रेलवे प्लेटफोर्म के सीढियों पर उसका इंतजार करता हु. आज भी उसको देखता हु लेकिन बिना किसी सवाल के.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply